जिला पंचायत राज कार्यालय मुंगेर के निर्देशानुसार सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में प्रखंड के सभी पंचायत सचिव/जनसेवक,प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी,तकनीकी सहायक,लेखापाल सह तकनीकी सहायक व पंचायत कार्यपालक सहायक आदि को जीपीडीपी यानी ग्राम पंचायत विकास योजना कार्यक्रम के कार्यान्वयन हेतु एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।यह प्रशिक्षण सोमवार को अपराह्न 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक गूगल मिट के माध्यम से दिया गया।प्रशिक्षण में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में विकास योजना तैयार करने के बारे में बताया गया।प्रशिक्षण में राजकिशोर साह, मोहम्मद निसार अहमद,विक्रम प्रसाद, सत्येंद्र नारायण, गौरव कुमार, मोहम्मद तनवीर इजाज,अमन कुमार, संतोष कुमार, प्रीति कुमारी,नेहा कुमारी,दिव्या भारती, करुणा कुमारी,कविता कुमारी व ममता कुमारी उपस्थित थे।