वाहन जांच अभियान देख भागने के क्रम में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुईं मोटरसाइकिल,बाल बाल बचा चालक।जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन कराने को लेकर बरियारपुर थाना की पुलिस थाना मोड़ पर वाहन जांच अभियान चला रही थी तभी वाहन जांच अभियान देख बाइक सवार ने भागने की कोशिश की।लेकिन भागने के क्रम में अनियंत्रित होकर गिर पड़ा।जिससे मोटरसाइकिल चालक को हल्की चोटें आईं।मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।लोगों ने चालक को उठा कर प्राथमिक उपचार कराया।इसके बाद चालक को मोटरसाइकिल सुपुर्द कर दी गई।जिसके बाद युवक गंतव्य को रवाना हुआ।