ट्रेनों पर पथराव रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्ट बरियारपुर के सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार यादव ने अपने सुरक्षा बलों के साथ ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया।इस दौरान उन्होंने रेलवे लाइन के समीप स्थित कल्याणपुर, बिंदटोली व सरस्वती नगर आदि गांवों में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर ग्राम वासियों को रेल सुरक्षा के प्रति सजग एवं सतर्क किया गया।सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार यादव ने ग्रामीणों से रेलवे को नुकसान नहीं पहुंचाने बात कही।उन्होंने ग्रामीणों को ट्रेन पर फेंके जाने वाले पत्थरों को रोकने के लिए व्यापक रूप से उचित कार्रवाई करने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल प्रशासन और ग्रामीणों के बीच उचित समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया गया।