धरहरा (संवाददाता):-लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित अजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुड्डू हत्याकांड में संलिप्त नक्सली विरेंद्र कोड़ा का एनकाउंटर में मौत हो गई है। सनद रहे कि 23 दिसंबर की रात अजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुड्डू की मथुरा गांव में घर से महज 100 मीटर की दूरी पर गला काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी जिसके बाद लड़ैयाटांड़ थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर के बयान पर 21 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था जिसके बाद एसटीएफ एवं जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से धरहरा के पहाड़ी जंगलों में लगातार कॉम्बिंग आपरेशन चलाया था और पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया था, जिसमें अजीमगंज पंचायत के पूर्व मुखिया योगेंद्र कोड़ा की भी गिरधारी हुई है।