जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन की बैठक आयोजन खगड़िया जिला के सभागार मे बैठक में जिलाधिकारी ने जिले विभिन्न विभागों व शाखा कार्यालय के वाणिज्य कर, निबंधन एवं राष्ट्रीय बचत की समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी को राष्ट्रीय बचत को लेकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूक एवं एक परिचर्चा कार्यक्रम जिलास्तरीय पदाधिकारियों के लिए आयोजित करने का निर्देश दिया है ताकि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्कीमों के बारे में सबको जानकारी दी जा सके। जबकि उन्होनें विद्युत विभाग को निर्देश दिया है कि फरवरी माह में प्रीपेड मीटर लगाने के लक्ष्य के 60 प्रतिशत की प्राप्ति करने के साथ-साथ बिलिंग सिस्टम में सुधार लाने का भी निर्देश दिया है। वहीं भूमि विकास बैंक के प्रबंधक को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि 10 बड़े ऋणियों की सूची उपलब्ध कराएं और सभी ऋणियों से राशि की वसूली के लिए मासिक कार्य योजना तैयारकर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है। साथ ही आगामी बैठक में ऋण वसूली में गुणात्मक परिवर्तन को लेकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।जबकि जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि ऐसे ईंट भट्ठा जिन्होंने वर्ष 2021-22 में काम किया है लेकिन अभी तक अपना नवीकरण नहीं कराया है उनको चिन्हित करते हुए उन पर एफआईआर दर्ज किये जाने का निर्देश और खनन स्थलों के छापामारी की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया है। वहीं नगर परिषद खगड़िया एवं गोगरी के संसाधनों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कर निर्धारण को अपर्याप्त मानते हुए कहा कि जनसंख्या क्षेत्रफल को देखते हुए कर वसूली बढ़ाने की काफी गुंजाइश है और करदाताओं की संख्या बढ़ाने एवं कर निर्धारण की कार्रवाई तेज करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारियों को दिया है।वहीं माप तौल विभाग को निर्देश दिया गया कि वह सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा प्रयुक्त बाटों का सत्यापन का लेखा-जोखा प्रस्तुत करें ताकि जो दुकानदार बच गए हैं उनके बाटों का सत्यापन करने का निर्देश दिया है। वहीं जिलाधिकारी ने सहकारिता विभाग में अंकेक्षण के खराब प्रदर्शन को देखते हुए निर्देश दिया कि जितने भी कोऑपरेटिव सोसायटी का अंकेक्षण नहीं हो पाया है उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया है। जबकि नीलाम पत्र शाखा की समीक्षा के दौरान अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस महीने में सभी सर्टिफिकेट ऑफिसर की एक बैठक कर लें और उनके द्वारा अब तक कृत्य कार्रवाई को अद्यतन करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। बैठक में अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी, राज्यकर आयुक्त, जिला निबंधक, कार्यपालक पदाधिकारी, राजस्व शाखा के वरीय पदाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।