बिहार राज्य के जिला मुंगेर के प्रखंड बरियारपुर से अंकित मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के जिला अध्यक्ष विनय कुमार गुड्डु ने बहादुर पुर गांव में अपने आवास पर 160 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया।जिसकी अध्यक्षता बरियापुर दक्षिणी पंचायत की मुखिया भानुमति ने की। इस संबंध में लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के जिला अध्यक्ष विनय कुमार गुड्डू ने बताया कि क्षेत्र में ठंड को देखते हुए 160 विधवाओं, दिव्यांगों, निर्धनों व नेत्रहीनों के बीच चादर का वितरण किया जा रहा है।जिससे कि गरीबों को ठंड से राहत मिले।इस अवसर पर शोभा देवी, अनिल शाह, मुकेश शाह, सौदागर शाह, दुर्गा मंडल, रामधन यादव, देवकी मंडल, बांके बिहारी मंडल, संजय शाह, वासुदेव जाधव मनोज मंडल पप्पू यादव आदि उपस्थित थे।