बिहार राज्य के जिला मुंगेर के प्रखंड बरियारपुर से अंकित मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि राजद मुंगेर, जमुई व लखीसराय क्षेत्र के एमएलसी प्रत्याशी अजय कुमार सिंह ने बरियारपुर प्रखंड के नीरपुर पंचायत में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र व डायरी देकर सम्मानित किया।साथ ही उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को दूर करने का हमेशा प्रयास किया जाता रहेगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से उम्मीद जताई कि आपका सहयोग हमें मिलेगा।इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह,प्रखंड अध्यक्ष हरदेव सिंह व प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया अशोक मंडल, मणिकांत शर्मा, सरिता कुमारी, पूजा कुमारी, रेनू देवी, भानुमति के साथ पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।