बिहार राज्य के जिला मुंगेर के प्रखंड बरियारपुर से अंकित मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि प्रखंड कार्यालय बरियारपुर के मनरेगा कार्यालय में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन की अध्यक्षता में मनरेगा योजनाओं की प्रगति को ले साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में पीओ राजीव रंजन ने प्रखंड के सभी पंचायतों के रोजगार सेवकों से बारी-बारी से पंचायतों व विभिन्न वार्डों में चलाई जा रही मनरेगा व जल जीवन हरियाली योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया।साथ ही मनरेगा तकनीकी पदाधिकारी व रोजगार सेवकों को ससमय कार्य पूर्ण करने एवं मनरेगा मजदूरों का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। मौके पर कनीय अभियंता विलास कुमार, लेखापाल उदय कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक अर्जुन कुमार के साथ सभी पंचायत रोजगार सेवक मौजूद थे।