बिहार राज्य के मुंगेर जिला के धरहरा प्रखंड से राहुल रंजन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सरकार अपनी विकास योजनाओं को प्रत्येक घर तक पहुंचाने के लिए जहां खजाना खोल रखी है तथा अपने खजाना के हिसाब किताब के लिए वार्ड सचिव की नियुक्ति करती है इसी आलोक में धरहरा प्रखंड के ईटवा पंचायत के प्रत्येक वार्ड में वार्ड सचिव का चुनाव लोगों के द्वारा चुनाव के माध्यम से किया गया जहां वार्ड नंबर 6 में दो प्रत्याशि मनोज साव व राजा कुमार ने वार्ड सचिव के लिए अपने नाम का प्रस्ताव पेश किया। जिसमें राजा कुमार ने 46 मत लाकर वार्ड सचिव चुने गए तथा वार्ड नंबर 7 में भी दो प्रत्याशी बंटी मिश्रा एवं राम कुमार मंडल ने वार्ड सचिव के लिए अपने नाम का प्रस्ताव पेश किया जिसमें राम कुमार मंडल 75 मत लाकर बहुमत से वार्ड सचिव चुने गए। मौके पर ईटवा पंचायत सरकार भवन के कार्यपालक अनिल कुमार मुखिया प्रतिनिधि सुधीर साह , महेश यादव सहित वार्ड नंबर 6 एवं 7 के दर्जनों मतदाता महिला पुरुष उपस्थित थे।