बिहार राज्य के मुंगेर जिला से बिपिन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि 73वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर मुंगेर बिहार का परचम लहरा कर अपने पैतृक गांव पहुंचे हीरो राजन कुमार का शानदार स्वागत किया गया। पहचान लाइव फाउंडेशन की ओर से उनका गांव में हार्दिक अभिनंदन किया गया। दिल्ली में अपनी कला का जादू दिखाने के बाद अपने गांव मुंगेर पहुंचे राजन कुमार का स्टेशन से लेकर उनके घर तक शानदार स्वागत किया गया। लोगों ने फूल माला से उनका भव्य स्वागत किया। राजन कुमार जैसे ही स्टेशन से उतरे गांववासियों ने उन्हें गले लगा लिया, फूलों की माला पहना कर उनका स्वागत किया गया, उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई। राजन कुमार ऐसे दृश्य देखकर बेहद इनोशनल हो गए और कहा कि मैं मुंगेरवासियो का प्यार, फैन्स की मोहब्बत देखकर अभीभूत हुं, इस प्यार की वजह से ही मैं लगातार रिहर्सल करके 26 जनवरी की परेड में अपनी कला का प्रदर्शन कर पाया।विस्तारपूर्वक खबर सुनने के लिए क्लिक पर