25 जानवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय बरियारपुर के परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय व पीएचसी के कर्मियों एवं वहां मौजूद लोगों को मतदान करने की शपथ दिलवाई।मौके पर बीडीओ ने कहा कि वोट डालना सभी नागरिकों का अधिकार है।शपथ में हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेगे एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। मौके पर प्रखंड समन्वयक रवि रंजन सिन्हा, अंचल अवर निरीक्षक सीताराम मधुर के साथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय व पीएचसी के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।शपथ पत्र को बीडीओ ने पढ़ा एवं उपस्थित सभी पदाधिकारी और कर्मचारियो ने उसे दोहराया।