महान स्वतंत्रता सेनानी जननायक कर्पूरी ठाकुर की 98 वीं जयंती मनाई गई। ----------------------------- राजद बरियापुर प्रखंड की ओर से युवा प्रखंड उपाध्यक्ष अनुज आनंद नया छावनी के आवास पर प्रखंड अध्यक्ष हरदेव कुमार सिंह की अध्यक्षता में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई। जिसका संचालन युवा प्रखंड प्रधान महासचिव सुनील कुमार ने किया। सर्व प्रथम कार्यकर्ताओं के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद सभा में उपस्थित राष्ट्रीय अस्मिता के शायर सह प्रदेश महासचिव ( कला- संस्कृति) शशि आनंद अलबेला ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्र जीवन से ही क्रांतिकारी विचार धारा के प्रतीक थे, वे समाजिक विषमताओं पर प्रखर होकर प्रतिवाद करते रहे, शोषितों, वंचितों एवं दलितों की आवाज बनकर संपूर्ण सूबे में विख्यात हुए। जननायक कर्पूरी ठाकुर एक सच्चे क्रांतिकारी व समाजवादी नेता थे। जननायक शिक्षा के क्षेत्र में अंग्रेजी की अनिवार्यता का प्रबल विरोधी थे,उनका मानना था कि अंग्रेजी की अनिवार्यता के कारण पिछड़ों, वंचितों एवं दलितों के बच्चों को शिक्षा लेने में काफी दिक्कतें आती है। ज्ञात हो कि इतिहास ने उन्हें दो बार मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया, मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने पिछड़ों वंचितों के उत्थान के लिए अनंत सुगम रास्ते निकाले।इनका पूरा जीवन सादगी और संघर्ष का अभिप्राय रहा। आज़ हम इस महान स्वतंत्रता सेनानी व समाजवादी नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मना कर उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने की सौगंध खाते हैं तथा समाज को उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चल कर सुदृढ़ व संबल बनाने की शपथ लेते हैं। इनके अलावा और जिन कार्यकर्ताओं ने अपना उद्गार व्यक्त किए वो हैं सिकंदर कुमार, रोहित कुमार,गोलू कुमार, धनंजय मंडल, मनोज कुमार, सुभाष यादव, जितेंद्र कुमार, अनंत कुमार सत्यार्थी ( छात्र प्रखंड अध्यक्ष) इत्यादि।