मैट्रिक्स एकेडमी ऑफ आर्ट्स पटना के बैनर तले बनी लघु फिल्म माटी कहानी किसान की.. यूट्यूब चैनल 'संजीत कुमार संगम' पर हुई रिलीज़।फिल्म की शूटिंग बरियारपुर प्रखंड के कल्याणटोला पंचायत अंतर्गत रहिया गांव में की गई हैं।लघु फिल्म माटी कहानी किसान की जो बरियारपुर के कलाकारों द्वारा बरियारपुर की धरती पर बनाई गई एक बेहतरीन फिल्म हैं।फिल्म स्थानीय भाषा में बनाई गई हैं। इस फिल्म के निर्माता हैं संजीत कुमार संगम,निर्देशक हैं सानू धनराज,स्टोरी दी हैं वेदांत कुमार सुमन ने,लेखक हैं अर्पित रंगकर्मी व वेदांत कुमार सुगम,मेकअप मैन की भूमिका शंभू कुमार एवं कैमरामैन की भूमिका अभिषेक क्रूजोन द्वारा निभाई गई हैं,फिल्म के एडिटर हैं सानू धनराज,फिल्म राजन कुमार संगम व नीतीश के प्रोडक्शन में बनाई गई है।फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में वेदांत कुमार सुगम,शब्बी कुमार, अर्पित रंगकर्मी, शत्रु आर्या, संजय रंगकर्मी, संजीत कुमार संगम व संभू इत्यादि ने भूमिका निभाई है।लघु फिल्म माटी कहानी किसान की जो संजीत कुमार संगम के यूट्यूब चैनल (SANJEET KUMAR SANGAM) पर रिलीज की गई हैं।लघु फिल्म माटी कहानी किसान की जो बरियारपुर के कलाकारों द्वारा बरियारपुर की धरती पर बनाई गई एक बेहतरीन फिल्म हैं।