हवेली खरगपुर के बहेरा पंचायत के 10 नंबर वार्ड में बच्चों के गलती के कारण धान के टाल में लगा आग आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर हुआ राख बच्चों की गलती के कारण किसी तरह माचिस का तिल्ली से आग लग गया जिसके कारण से चाचो सिंह के धान के टाल जलकर राख हो गया ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद दो पक्षों में मारपीट का भी संभावना हो गया लेकिन पंचायत बिठाकर समस्या का समाधान किया गया