धरहरा (संवाददाता) :- सरकार जहाँ आँगनबाड़ी केन्द्रो को हाईटेक बनाने के लिए खजाना खोल रखी है वहीं धरहरा प्रखंड के अमारी पंचायत के वार्ड संख्या 10 मे जर्जर सामुदायिक भवन मे स्थित आँगनबाड़ी केन्द्र अप्रीय घटना की ओर इशारा कर रही है। अमारी पंचायत के पंचायत समिति सदस्या पल्लवी भारती, सुमन्त विन्द ने बताया कि सरकार जहाँ कुपोषण मुक्त समाज बनाने के लिए खजाना खोल रखी है वहीं आँगनबाड़ी केन्द्र के बच्चे जान -जोखिम मे डालकर अपनी पहली पाठशाला मे पढ़ने को मजबूर है । सामुदायिक केन्द्र मे जहाँ अधिकांश महादलित समुदाय के बच्चे आँगनबाड़ी केन्द्र मे पढाई करते है। जहाँ कई सीडीपीओ एवं महिला प्रर्यवेक्षिका इस सामुदायिक केन्द्र की वस्तु स्थिति से अवगत है।इसके बावजूद आँगनबाड़ी केन्द्र का छत का टुटकर गिर रहा छज्जा को आज तक दुरुस्त नही किया जाना नौकरशाह की उदासीनता को दर्शाता है। अमारी पंचायत के पंचायत समिति सदस्यों ने धरहरा बीडीओ मृत्युंजय कुमार से प्रखंड के विकास के राशि से बच्चो को पढ़ने के लिए हाईटेक सामुदायिक केन्द्र बनाने की माँग किया है ताकि सुकुन से बच्चे पढ़े एवं आँगनबाड़ी केन्द्र से संचालित योजना का लाभ शतप्रतिशत ले सके।