धरहरा (संवाददाता):- कोरोना महामारी जैसे त्रासदी से मानव जीवन को बचाने के लिए धरहरा प्रखंड के ईटवा के ब्राह्मण टोला स्थित बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में चौबीस घंटे का अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया है। रामायण पाठ का आयोजन मंगलवार दोपहर 12 बजे से विधिवत श्रीरामचन्द्र जी की पूजा कर शुरू किया है। वहीं पंडित मदन मिश्रा कहते हैं कि वेदशास्त्रों के अनुसार हनुमानजी अमर है वह इस पृथ्वी लोक पर रहकर मानव के कर्मो के अनुसार फल प्रदान करते हैं। इसलिए हनुमानजी को अगर प्रसन्न करना है तो उनके प्रभु श्रीराम की आराधना करनी चाहिए।श्रीराम की आराधना करने वालों पर हनुमानजी की कृपा सदैव बनी रहती है। वहीं कांग्रेस के युवा प्रखंड अध्यक्ष अनमोल मिश्रा ने कहा कि हम और हमारे ब्राह्मण समाज के युवा साथ मिलकर इस चौबीस घंटे के अखंड रामायण पाठ को कर रहे जिससे कोरोना रूपी संकट मानव जीवन से दूर हो सके। चौबीस घंटे के इस अखंड रामायण पाठ का वाचन मुख्य रूप से नित्यानंद मिश्रा,मदन मोहन मिश्रा, युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अनमोल मिश्रा,केशव मिश्रा,छोटू मिश्रा, पंकज मिश्रा,पिंटू पाठक,आदर्श कुमार,बिट्टू मिश्रा सहित ब्राह्मण समाज के अन्य महिला एवं पुरुष मिलकर कर रहे हैं।