धरहरा (संवाददाता):- बुधवार को धरहरा प्रखंड के अमारी पंचायत के फुलवरिया कालीस्थान के प्रांगन में अमर शहीद मास्टर दा सूर्यसेन की 88वां शहादत दिवस मनाया गया। एसयूसीआई के प्रखंड कमिटी धरहरा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड सचिव कामरेड कामेश्वर कुमार रंजन ने की।अमर शहीद मास्टर दा सूर्यसेन की तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। एसयूसीआई के कार्यकर्ताओं ने मास्टर दा सूर्यसेन की तस्वीर लेकर अमारी गांव में जुलूस मार्च निकाला। मार्च में शामिल कार्यकर्ताओ ने शहीद मास्टर दा अमर रहे के साथ ही सूर्यसेन के संदेशों को गांव -गाँव एवं शहरों में फैलाने के नारे लगाए।एआईडीआईओ के विशाल कुमार ने कहा कि अमर शहीद मास्टर दा सूर्यसेन का भारतीय इतिहास में एक अलग ही स्थान है। शहीदों ने जो आजाद भारत के बाद का सपना देखा था उसपर आज की सरकार मौन धारण की हुई है। नेताओ ने एक स्वर मे देश पर प्राण न्योछावर करने बाले शहीदो के बलिदान दिवस को राजकीय दिवस घोषित करने का सरकार से आहवान किया। मौके पर कमलेश्वरी पासवान, भीम पासवान, शिव कुमार ,रामवरण विन्द, भोजन साव सहित अन्य एसयूसीआई एवं ग्रामीण मौजूद थे।