धरहरा (संवाददाता):- होटल संचालक हत्याकांड में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की हुई किरकिरी को ध्यान में रखते हुए मुंगेर डीआईजी संजय कुमार एवं जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर मुख्य आरोपी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। सनद रहे कि धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा पंचायत के सुंदरडीह में विगत 10 जनवरी की शाम जमीनी विवाद को लेकर जमालपुर स्थित होटल हिल व्यू के मालिक राकेश रंजन उर्फ रिंकू यादव की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी। हालांकि इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी ईटवा पंचायत के पूर्व उप मुखिया सह शिक्षक विजय यादव के मौका-ए-वारदात से फरार हो जाने के बाद पुलिस उनकी दो बेटियों व उनकी पत्नी को ही गिरफ्तार कर पाई थी। गांव और आसपास के इलाकों में इस निर्मम हत्याकांड के मुख्य आरोपी के मौका-ए-वारदात से फरार हो जाने की बात की चर्चा हर जुबान पर थी। पुलिस की हुई किरकिरी को ध्यान में रखते हुए मुंगेर डीआईजी संजय कुमार एवं जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर मुख्य आरोपी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। कई थानों की पुलिस के सहयोग से चलाए गए इस छापेमारी अभियान के दौरान धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि इस हत्याकांड के फरार अभियुक्त विजय यादव नया राम नगर थाना के समीप पेट्रोल पंप के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने पेट्रोल पंप के समीप के क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया और विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मुख्य आरोपी का कोरोना जांच धरहरा पीएचसी में कराया गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त विजय यादव का कहना है कि मैंने किसी की हत्या नहीं की है ।मेरा कोई अपराधिक इतिहास भी नहीं है । आरोपी ने न्यायालय से न्याय मिलने की उम्मीद जताई है।