धरहरा (संवाददाता):- धरहरा प्रखंड के ईटवा सुंदरडीह गांव में धारदार हथियार से वार कर चाचा ने अपने सगे भतीजे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। मृतक युवक जमालपुर हिल-व्यू होटल के मालिक कैलाश यादव का 38 वर्षीय पुत्र राकेश रंजन उर्फ रिंकू यादव है। बताया जाता है कि कैलाश यादव के सगे भाई विजय यादव जो पैसे से शिक्षक हैं और पूर्व में ईटवा पंचायत के उप मुखिया भी रह चुके हैं उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर अपने सगे भतीजे रिंकू यादव की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी है। आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी युवक को सदर अस्पताल मुंगेर ले जाया गया किंतु अत्यधिक खून निकल जाने के कारण रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई वहीं घटना की सूचना मिलने पर धरहरा एसएचओ रोहित कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच विजय यादव के परिवार के सदस्यों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर थाना ले गई है।