वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी के पंचायत स्तरीय योजनाओं को लेकर ग्राम कचहरी बरियारपुर के प्रांगण में ग्राम पंचायत बरियारपुर दक्षिणी के मुखिया भानुमति की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन ग्राम सभा के द्वारा किया गया।मुखिया भानुमति ने कहा कि वार्षिक कार्य योजना ग्राम सभा की सभी योजनाओं को अंतिम चयन के लिए 24 जनवरी को बैठक आयोजित किए जाएंगे।जिससे सबकी योजना सबका विकास करने का पंचायत का लक्ष्य निर्धारित होगा।समावेशी एवं सहयोगी ग्राम पंचायत विकास योजना को प्रमुखता से लेना है।इस बैठक के आम सभा में ग्राम पंचायत के उप मुखिया करण शाह, पंचायत समिति सदस्य गीता देवी, एवं मुकेश मंडल ,वार्ड सदस्य मनोज सिंह , मनोहर दास ,मुरारी यादव,वीणा देवी, पूनम देवी, मुकेश मांझी ,निर्मला देवी ,रुपेश पासवान ,बबीता देवी, कंचन देवी ,रुचि देवी ,गंगा मंडल ,रानी देवी राखी देवी ,बहादुर मंडल के अलावा ग्रामीण भी उपस्थित थे।