आजाद हिंद सामाजिक फाउंडेशन बरियारपुर के द्वारा नव वर्ष के शुभ अवसर पर आजाद मार्केट शीतल भवन में संस्था के द्वारा मिलन समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक समाजसेवी श्री राम दिलीप पासवान ने की।कार्यक्रम में सर्वप्रथम माता वैष्णो देवी के मंदिर में भगदड़ के क्रम में 13 श्रद्धालुओं के मृत्यु तथा दर्जनों घायलों के स्वास्थ्य की कामना तथा मृतकों के आत्मा की शांति के लिए मां वैष्णो देवी से प्रार्थना किए।वहीं संस्था के संयोजक मोहित चौधरी ने कहा कि आजाद हिंद सामाजिक फाउंडेशन बरियारपुर द्वारा निर्धन छात्र छात्राओं को पठन-पाठन के लिए सामग्री संस्था की ओर से निरंतर सहयोग किया जाएगा। संस्था के द्वारा अब तक क्रमशःतीन विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला खड़िया, मध्य विद्यालय उभ्भीवर्षा आदिवासी टोला व प्राथमिक विद्यालय मुसहरी बरियारपुर अस्पताल टोला के लगभग 250 छात्र छात्राओं के बीच पठन-पाठन सामग्री से सहयोग किया गया।संस्था किसानों को सरकार द्वारा दी गई योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएगी।संस्था शिक्षा से वंचित लोगों के बीच जाकर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करने का काम करेगी।संस्था के सदस्य पीयूष चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में किसानों को औषधि पौधा लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा।जिससे कि उन्हें काफी आर्थिक लाभ होगी और आसान तरीके से आयुर्वेद से जुड़ी दवा जनता को उपलब्ध होगी।गौरव कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में संस्था के द्वारा जल संरक्षण एवं जल के बचाव हेतु विस्तार पूर्वक जगह-जगह जाकर हम लोग जागरूकता अभियान चलाएंगे एवं लोगों को जागरूक करेंगे।वही दिव्यांशु कुमार ने कहा कि प्राकृतिक आपदा व महामारी के समय पीड़ित लोगों के बीच हमारी संस्था हर संभव मदद करने का प्रयास करेगी।संस्था की ओर इस मिलन समारोह में स्थानीय निर्भीक जागरूक पत्रकारों को डायरी एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।दैनिक जागरण के पत्रकार संजीव कुमार को सूरज कुमार,पब्लिक न्यूज़ के नरेश आनंद को रितिक राज, प्रभात खबर के संजीव कुमार को मोनू सिंह, हिंदुस्तान के संजय प्रसाद सिंह को कुणाल कुमार, दैनिक भास्कर के प्रिंस कुमार संतोष को नवीन सक्सेना,मोबाइलबानी व सर्कल न्यूज़ के अंकित चौधरी को अभिराम कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया।इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता धीरज पासवान ने कहा कि गरीब असहाय लाचार लोगों की सेवा ही सच्ची सेवा है और हम निर्धन छात्र छात्राओं को यथासंभव संस्था के साथ मिलकर मदद पहुंचाएंगे।इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्य करण गौतम, सुंदरम सिंह, जय मंगल सिंह, विधान कुमार शर्माकृष्णा कुमार व कुणाल कुमार ने भी समारोह में अपने-अपने विचार प्रकट किए।अंत में संस्था के संरक्षक श्री राम दिलीप पासवान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किए एवं समारोह की समापन की घोषणा किये।