नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के अंतिम दिन बरियारपुर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी पंचायत सह बीडीओ शशि भूषण कुमार द्वारा प्रखंड के करहरिया दक्षिणी पंचायत के सरपंच उधो यादव सहित पंचायत के ग्यारह ग्राम कचहरी सदस्यों को पद व गोपनीयता के साथ-साथ शराबबंदी की भी शपथ दिलाई गई।इसके बाद उपसरपंच का चुनाव कराया गया। जिसमें करहरिया दक्षिणी पंचायत से वार्ड 3 के प्रदीप कुमार निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित हुए।जिसे पंचायत के सरपंच उधो यादव ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।वहीं निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति के बाद उप सरपंच को निर्वाचित पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ने प्रमाण पत्र दिया।