प्रखंड कार्यालय बरियारपुर के अंबेडकर भवन में नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के अंतिम दिन बरियारपुर प्रखंड के करहरिया दक्षिणी पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह सहित पंचायत के ग्यारह ग्राम पंचायत सदस्यों को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी पंचायत सह बीडीओ शशि भूषण कुमार द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।शपथग्रहण के बाद उप मुखिया का चुनाव कराया गया।जहां उप मुखिया पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।जिसमें वार्ड 8 के सुशीला देवी को 7 मत व वार्ड 5 के दीपक कुमार को 5 मत मिला वहीं एक मत रद्द हुआ। सुशीला देवी करहरिया दक्षिणी पंचायत की उप मुखिया निर्वाचित हुई।जिसे पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।वहीं निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति के बाद उप मुखिया को निर्वाचित पदाधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया।