धरहरा (संवाददाता):- धरहरा प्रखंड कांग्रेस एवं मुंगेर जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित उनके साथ शहीद हुए सभी 11 सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। धरहरा प्रखंड स्थित लक्ष्मी नाट्य कला परिषद के मंच पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित शहीद हुए जवानों के तैलीय चित्र पर फूल माला पहनाकर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। मौके पर मुख्य रूप से धरहरा प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, जिला महासचिव डॉक्टर कारेलाल यादव,प्रखंड सचिव अनुज कुमार सिंह, जिला युवा कांग्रेस के कन्हैया सिंह, युवा जिला कार्यकारी अध्यक्ष विकास सिंह, अनमोल मिश्रा ,अभिनव आनंद ,प्रशांत राय ,शीलवंत कुमार, वरुण कुमार, विपुल ,रंजीत, कन्हैया ,हिमांशु, ज्ञानी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।