धरहरा (संवाददाता):- बिहार पुलिस के दरभंगा में पदस्थापित जवान ने अपने वर्क स्थल दरभंगा से जदयू के प्रदेश सचिव सह जदयू नेत्री बबीता राय मंडल के शिक्षक पति सह अधिवक्ता सुरेश मंडल को मोबाईल पर जान मारने की धमकी दिया । धरहरा थाना क्षेत्र के मानगढ़ निवासी सुरेश मंडल ने इस मामले मे धरहरा थाना को लिखित आवेदन देकर जगदीशपुर निवासी सह बिहार पुलिस के दरभंगा के जवान सत्यनारायन मंडल के विरुद्ध न्याय संगत कारवाई करने की माँग की है । शिक्षक सह अधिवक्ता सुरेश मंडल ने बताया कि जगदीशपुर निवासी सह बिहार पुलिस मे कार्यरत दरभंगा के जवान सत्यनारायन मंडल का धरहरा टाल क्षेत्र मे तीन बीघा लगभग खेत होगा उसी के बगल मे मेरा भी खेत है । ये लोग अपना खेत पहले जुताई कर फसल लगाया मैने भी अपने खेत की जुताई कर फसल लगाया हूँ । बिहार पुलिस के जवान दबंग एवं मनबढु किस्म के है।जवान सत्यनारायण मंडल ने मेरे मोबाइल पर झुठा आरोप लगाते हुए धमकी देते हुए कहा कि तुम मेरा जमीन ज्यादा जोत लिया है अगर धरहरा पहुँचे तो तुम्हे गला दबाकर जान मार देगे एवं भद्दी- भद्दी गाली दिया एवं पुरे परिबार को जान मारने एवं बर्बाद करने की बात कही जिससे मेरा परिवार दहशत मे है । इस मामले मे धरहरा पुलिस ने कहा कि जाँचोपरांत कारवाई की जाएगी ।