धरहरा (संवाददाता):-धरहरा प्रखंड के ईटवा में कांग्रेस के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अनमोल मिश्रा ने चलाया कांग्रेस का सदस्यता अभियान। सदस्यता अभियान के दौरान युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर युवा कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अनमोल मिश्रा ने कहा कि जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक डॉ अजय कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर हमलोग काम करते हुए अधिक से अधिक युवा को कांग्रेस की सदस्यता दिलाकर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि धरहरा प्रखंड के हर पंचायत के हर वार्ड से कम से कम 10 युवा को कांग्रेस की सदस्यता दिलाना है और युवाओं को जागरूक करना है की कांग्रेश ही हमारे भविष्य को उज्जवल की ओर ले जा सकती है।