बरियारपुर प्रखंडवासियों को न जाने आखिर कब प्रतिदिन लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।स्थानीय दुकानदारों का बरियारपुर बाजार में अतिक्रमण एवं सड़कों पर हैं टोटो एवं टेंपो के सवारी बैठाने के कारण बाजार में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे घंटों वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है।बरियारपुर तीन बटिया चौक पर पहुंचे के साथ ही यहां वाहनों की जाम से लोग परेशान हो जाते है।जाम का झाम राहगीरों व ग्रामीणों की आंखों के सामने तैरने लगता है। लेकिन करें भी तो क्या? और कोई विकल्प भी तो नजर नहीं आता। अब तीन बटिया चौक पर लगने वाला जाम उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। वहीं प्रशासन इस मामले में मौन रूप धारण कर सबकुछ देख रहा है।जाम के कारण यात्री घंटो परेशान रहते हैं।यहां वाहनों का निकलना तो दूर की बात, पैदल निकल पाना भी दूभर हो जाता हैं।
