डीएम तथा एसडीओ सदर के आदेशानुसार सदर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने शनिवार को दियारा क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि माह सितंबर का वितरण हो चुका है। उपभोक्ताओं से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि कुछ विक्रेताओं द्वारा राशन का पर्चा नहीं दिया गया है इस हेतु प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने उपभोक्ताओं को पर्चा एवं सही मात्रा सही दर पर खाद्यान्न लेने हेतु जागरूक किया तथा जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं को सही मात्रा एवं दर पर खाद्यान्न की आपूर्ति करें तथा पोस मशीन से निकले पर्ची अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करें