बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंडसे अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बरियारपुर प्रखंड में आठवे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी। पहले दिन काफी कम संख्या में नामांकन दर्ज हो पाया। वहीं एनआर कटवाने को लेकर काफी भीड़ लगी रही। पहले दिन झौवाबहियार के निवर्तमान मुखिया सविता देवी ने दर्जनों समर्थकों के साथ नामांकन का पर्चा भरा। वहीं कई निवर्तमान वार्ड सदस्य तथा पंच पद के अभ्यर्थियों ने नामांकन दर्ज कराया। नामांकन को लेकर प्रखंड परिसर में बड़ा सा पंडाल लगाया गया है। सभी पदों का अलग-अलग काउंटर बनाया गया है। वहीं एनआर के लिए अलग काउंटर बनाया गया है। पहले दिन 40 लोगों ने नामांकन का पर्चा भरा। जिसमें मुखिया पद के लिए 3, सरपंच पद के लिए 3, पंचायत समिति पद के लिए 3, पंच पद के लिए 4 तथा वार्ड सदस्य पद के लिए 27 लोगों ने अपना नामांकन दर्ज कराया।