बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची पाने के लिए बड़ी संख्या में संभावित प्रत्याशी प्रखंड कार्यालय पहुंचने लगे हैं। प्रखंड के प्रधान लिपिक आशुतोष कुमार के द्वारा मतदाता सूची उपलब्ध कराई जा रही है। दुर्गा पूजा समाप्ति के साथ ही प्रखंड में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। निर्वाची पदाधिकारी पंचायत सह बीडीओ बरियारपुर शशि भूषण कुमार ने बताया कि 20 अक्टूबर से विभिन्न पदों के लिए संभावित सभी प्रत्याशियों को नाजिर रसीद उपलब्ध कराई जाएगी। नाजिर रसीद के साथ ही नामांकन फार्म का प्रपत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। बताया कि 21 से 27 अक्टूबर तक आठवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चलेगी। जिसके लिए नाम निर्देशन कोषांग का गठन किया जा चुका है। जिसमें शिक्षक एवं प्रखंड सह अंचल कर्मी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। 21 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रही आठवें चरण की नामांकन प्रक्रिया को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं दूसरी ओर पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के संभावित प्रत्याशी प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाने मे लगे हैं। ऐसे संभावित प्रत्याशियों के द्वारा पंचायत चुनाव से संबंधित जानकारियां प्रखंड कर्मियों के द्वारा प्राप्त की जा रही है। इसके साथ ही पंचायत चुनाव की सरगर्मी प्रखंड में तेज हो गई।