बिहार राज्य के जिला मुंगेर के धरहरा प्रखंड से राहुल रंजन मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि धरहरा प्रखंड के विभिन्न मंदिरो मे महाअष्टमी मे भक्तजनो ने माँ दुर्गा की पूजा भक्तिपूर्ण वातावरण मे किया । वहीं महिलाएं मां के चरणों में डलिया भर अपने पति-बच्चे सहित पूरे परिवार की रक्षा के लिए मां शेरावाली से प्रार्थना किया। धरहरा प्रखंड मुख्यालय के समीप बडी़ दुर्गा मंदिर,प्राचीन काली स्थान स्थित दुर्गा स्थान ,मोहनपुर स्थित दुर्गा स्थान ,ईटवा में अवस्थित बडी़ दुर्गा स्थान, भलार स्थित दुर्गा स्थान , शिवकुण्ड स्थित दुर्गा स्थान सहित विभिन्न मंदिरो मे हजारों हजार महिला एवं पुरुषो ने भक्तिपूर्ण वातावरण मे माँ के प्रतिमा का दर्शन के साथ-साथ मां के चरर्णो मे श्रृंगार व फल - फूल चढा़कर मन वांछित फल माँगा ।