धरहरा(संवाददाता):- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के छठे चरण मे होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए 212 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र में सभी छह पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1231 तक पहुंच गई है। सनद रहे कि धरहरा प्रखंड मुख्यालय में 13 पंचायतों के मुखिया, सरपंच ,पंचायत समिति पद,वार्ड सदस्य और पंच सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सोमवार को काफी भीड़ उमड़ पडी़।भीड़ को संयंमित करने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि नामांकन के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं अंचलाधिकारी पुजा कुमारी के नेतृत्व मे शांतिपूर्ण वातावरण मे प्रत्याशीयो ने नामांकन दाखिल किया । सुरक्षा की दृष्टि से प्रखंड मुख्यालय मे चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था थी। सुबह 10 बजे से ही प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट पर प्रत्याशियों एवं समर्थकों का जमावड़ा लगने लगा। सभी नामांकन काउंटर पर एक दूसरे से पहले पहुंचने को बेताब दिख रहे थे। प्रत्याशी जैसे ही नामांकन प्रपत्र जमा कर बाहर निकलते समर्थकों द्वारा उसे माला एवं अबीर से लाद दिया जा रहा था। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 18 उम्मीदवारो ने अपना नामांकन दाखिल किया जिसमे धरहरा दक्षिण पंचायत से मनोज कुमार सिंह उर्फ मनोहर सिंह ,महरना पंचायत से मीनु मिश्रा ,निर्वतमान मुखिया ललिता देवी ,माताडीह से अर्चना देवी , सरपंच पद के लिए 07 महिला 05 पुरुष जिसमे ईटवा पंचायत से आईसा देवी सहित 12 उम्मीदवारो ने नामांकन किया । पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 07 महिला 06 पुरुष जिसमे धरहरा महरना पंचायत से पत्रकार आशीष कश्यप, औडा़बगीचा पंचायत से योगेन्द्र साह,गौरेलाल मंडल सहित 13 उम्मीदवारो ने नामांकन कराया, वार्ड सदस्य पद के लिए 95 तथा पंच पद के लिए 74 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है। सनद रहे कि प्रखंड के 13 पंचायतो में मुखिया पद के कुल 102 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वही पंचायत समिति पद के लिए 97 , सरपंच पद के लिए 70, वार्ड सदस्य पद के लिए 95 ,पंच पद के लिए 275 नामांकन दाखिल किये गए। विदित हो कि 12 अक्टूबर को प्रखंड मुख्यालय मे संवीक्षा होगी तथा नाम वापसी की तिथि मुकर्रर की गई है वही प्रतीक चिन्ह आवंटन की तिथि 18 अक्टूबर निर्धारित है।मतदान की तिथि 3 नवंबर और मतगणना की तिथि 13 और 14 नवंबर को होगी। नामांकन मे प्रतिनियुक्त पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी,प्रखंड कृर्षि पदाधिकारी बीसीओ राजाराम शर्मा ,मनोज कुमार , मनरेगा पीओ,दुर्गेश कुमार ,कृष्ण कुमार ,इन्द्रदेव प्रसाद गुप्ता , कृष्ण आसरे सहित अन्य कर्मी मौजूद थे ।