धरहरा(संवाददाता):- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के छठे चरण मे धरहरा प्रखंड मे होने वाले चुनाव को लेकर शनिवार को पाँचवे दिन विभिन्न पदो के लिए 322 महिला एवं पुरुष वर्ग के उम्मीदवारो ने अपना-अपना नामांकन का पर्चा भरा। प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि धरहरा प्रखंड मे विभिन्न पदो पर होने बाले चुनाव को लेकर 179 महिला एवं 143 पुरुष उम्मीदवारो ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । मुखिया पद के लिए 18 अभ्यार्थियो ने अपना नामांकन दाखिल किया जिसमे 09 महिला एवं 09 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं जिसमे धरहरा महरना पंचायत से रुकमणि कुमारी,किरण देवी , औडा़बगीचा पंचायत से निशा कुमारी ,सरोजनी देवी, सारोबाग पंचायत से प्रशांत कुमार,राकेश रंजन गोप ,आजीमगंज पंचायत से इन्द्रदेव कौडा़,महगामा पंचायत से दिलीप कुमार,ईटवा पंचायत से दिलीप रजक ,इन्द्रदेव माँझी , अमारी पंचायत से गिरीश विन्द , बंगलवा पंचायत से बबीता देवी रूबी देवी ने अपना-अपना नामांकन कराया । पंचायत समिति सदस्य पद से प्रखंड के 21 महिला एवं 13 पुरुष अभ्यार्थियो ने अपना -अपना नामांकन कराया । वहीं सरपंच पद हेतु 07 महिला एवं 16 पुरुष अभ्यार्थियो ने नामांकन करावाया।महगामा पंचायत के निर्वतमान सरपंच अजय कुमार चंद्रवंशी सहित 23 लोगो ने नामांकन दाखिल किया ।ग्राम पंचायत सदस्य के लिए धरहरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतं से 171 उम्मीदवारो ने अपना नामांकन कराया जिसमे महिलाओ की संख्या 108 एवं पुरुष प्रत्याशी की संख्या 63 थे । वहीं पंच पद हेतु 76 उम्मीदवारो ने अपना नामांकन का पर्चा भरा जिसमे 34 महिला एवं 42 पुरूष लोगो ने नामांकन कराया । नामांकन मे प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ पुजा कुमारी , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी , प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय ठाकुर , प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजा राम शर्मा ,मनोज कुमार , सहायक दुर्गेश कुमार ,कृष्ण कुमार ,कृष्ण आसरे , पंचायत सचिव इन्द्रदेव प्रसाद गुप्ता , विधानंद यादव सहित अन्य कर्मी नामांकन प्रक्रिया मे अपने फर्ज का पालन करते दिखे ।