2 अक्टूबर 2021 को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन नौवागढी यूनिट की बैठक AIDYO के जिला अध्यक्ष रविंद्र मंडल के आवास पर दोपहर के 12:00 बजे हुई। जिसमें बढ़ती बेरोजगारी पदों में कटौती परीक्षाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा परीक्षा फलों में धांधली के खिलाफ 17 अक्टूबर 2021 को 5वां बिहार राज्य सम्मेलन मोतीझील मुजफ्फरपुर में तैयारी पर निर्णय लिया गया। देश में बढ़ रहे बेरोजगारी पर बोलते हुए AIDYO के ऑल इंडिया कमेटी के ऑफिस सेक्रेटरी "ज्ञाणुतोष प्रमाणिक" कहे की केंद्र सरकार सभी सरकारी प्रतिष्ठानों का निजीकरण कर रही है।रिक्त पदों पर बहाली नहीं हो रही है।रिटायरमेंट के बाद पदों को समाप्त किया जा रहा है।परीक्षा लेने के बाद भी नियुक्ति नहीं कि जा रही है।ऐसे में देश भर के बेरोजगार युवा नौ जवान लगातार जन आंदोलन में कूद रहे इसे शिक्षाविद और बुद्धिजीवियों के समर्थन की जरूरत है और देशव्यापी जन आंदोलन विकसित करने में हम सब इनको मदद कर सकते हैं।इस मौके पर पंकज प्रीतम, सुभाष कुमार, रवीश कुमार, पिंटू कुमार, रणवीर कुमार, धीरज कुमार ,अरविंद कुमार, गोलू कुमार सभी ने राज्य सम्मेलन को सफल करने के लिए AIDYO का सदस्यता ग्रहण कर बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन निर्मित करने का संकल्प लिया।