मुंगेर पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी के निर्देशा पर बरियारपुर तीन बटिया चौक पर पुलिस ने संघन वाहन व मास्क जांच अभियान चलाया गया।अभियान के तहत पुलिस ने मुख्य मार्ग से जाने आने वाले वाहनों की हेलमेट, मास्क सहित अन्य जरूरी कागजातों की जाँच की।इस संबंध में एस आई ललन राम ने बताया कि हेलमेट,मास्क व जरूरी कागजातों के अभाव में वाहन चालकों से दो हजार एक सौ रुपये जुर्माना वसूला गया।