बिहार राज्य के मुंगेर जिला के धरहरा प्रखंड के अजीमगंज पंचायत वार्ड संख्या 4 में मांझी एवं दास समुदाय को पीएचइडी विभाग के द्वारा जल पूर्ति करना है जल मीनार लग चुका है टंकी नहीं चढ़ने के कारण डायरेक्ट पानी सभी को दिया जा रहा था कुछ दिन बाद मोटर जल गया मोटर जलने के बाद एचडी विभाग लापरवाह है और लापरवाही के कारण आज तक मांझी समुदाय एवं दास समुदाय को पानी एक एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है पानी लाने के लिए अन्य जगह जाना पड़ रहा है जिससे वार्ड संख्या 4 की जनता परेशान है