बरियारपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने प्रीति रेडीमेड एंड श्रृंगार स्टोर के वेंटीलेटर तोड़कर लाखों का समान चोरी कर फरार हो गए।इस संबंध में दुकान संचालक अजय शर्मा ने बताया कि वे नित दिन तरह 30/07/2021 को रात्रि के 8 बजे अपनी दुकान बंद कर अपने घर गए।सुबह जब दुकान पहुंच कर दुकान के स्टर का ताला खोला तो देखा की दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा है व दुकान का वेंटिलेटर टूटा पड़ा हैं।