धरहरा (संवाददाता) :- नक्सल प्रभावित महगामा पंचायत मे सरकारी जमीन के भू - भाग को अतिक्रमण किये जाने के मामले मे धरहरा की अंचलाधिकारी पुजा कुमारी ने अतिक्रमणकारीयो को नोटिश निर्गत कर सरकारी भू-भाग को खाली करने का फरमान जारी किया है । अंचलाधिकारी पुजा कुमारी ने अपने अंचल कार्यालय के ज्ञापांक - 1195 दिनांक 19 जुलाई 2021 के खास नोटिस के माध्यम से बिहार सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 की धारा - 3 के अधीन नोटिश का प्रपत्र प्रेषित कर नक्सल प्रभावित लडै़याटाँड़ थाना क्षेत्र के महगामा पंचायत के 62 लोगो को खास नोटिश निर्गत कर 28 जुलाई को 1 बजकर 30 मिनट पर दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने का फरमान जारी किया है । सीओ पुजा कुमारी ने साफ शब्दो मे कहा है कि जिन 62 लोगो को नोटिश जारी की गई है वे निर्धारित तारीख व समय पर उपस्थित होकर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाए अन्यथा समय व दिनांक को उपस्थित नही होने बाले अतिक्रमणकारीयो के विरूद्ध प्रशासन निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगी ।सनद रहे कि नक्सल प्रभावित महगामा पंचायत मे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण से अतिक्रमणकारीयो मे कोहराम मचा हुआ है ।