बुधवार की सुबह करीब 9 बजे थाना क्षेत्र के प्रेम टोला घोरघट गांव से बरियारपुर पुलिस ने एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव लवारिस अवस्था में बरामद किया जिसे अत्यंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल मुंगेर को भेज दिया।वहीं इस संबंध में पूछने पर बरियारपुर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के प्रेम टोला घोरघट गांव से दुरभाष पर इस घटना की सूचना हमें मिली।जिसके पश्चात बरियारपुर पुलिस ने उक्त स्थान पर पहुंच अज्ञात वृद्ध महिला की लाश को कब्जे में ले बरियारपुर थाना लाए जहां से शव को अत्यंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल मुंगेर को भेज दिया गया।