मुंगेर आरक्षी अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर बरियारपुर तीन बटिया चौक पर एस आई शब्बीर खां के नेतृत्व में वाहन व मास्क जाँच अभियान चलाया गया।जाँच अभियान के तहत 8 वाहनों की जाँच की गई।जहाँ 4 वाहन चालकों से 2000 रुपए, एक गुटका से 200 व बैगर मास्क के 5 लोगों से 250 रुपए कुल 2450 रुपये जुर्माना दंडस्वरूप वसूला गया।इस आशय की जानकारी एस आई शब्बीर खां ने दी।
