धरहरा (संवाददाता) :-धरहरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित माताडीह पंचायत के दरियापुर-बरमसिया मुख्य सड़क से 42 लीटर महुआ शराब के साथ एक स्कूटी को धरहरा पुलिस ने बरामद किया। स्कूटी सवार जब बरमसिया से शराब लेकर अपने गणतव्य की ओर जा रहा था कि शराब तस्कर पुलिस की गाड़ी को देख कर शराब और स्कूटी को सड़क पर ही छोड़कर भाग निकले। धरहरा थानाअध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बरमसिया की ओर से एक स्कूटी BR 10R 6983 पर अपने डिक्की मे पॉलिथीन में महुआ शराब को लेकर एक शराब तस्कर आ रहा था तभी पुलिस के वाहन को देखकर सड़क पर ही अपनी स्कूटी को छोड़ भाग निकला। पुलिस को संदेह होने पर स्कूटी की जांच की गई । जाँच क्रम मे स्कूटी के डिक्की से नौ पॉलिथीन में 42 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया। सनद रहे कि नक्सल प्रभावित माताडीह पंचायत के बरमन्नी,बिलोखर सहित जंगल एवं पहाड़ की तराई में अवैध महुआ शराब का कुटीर उद्योग धरल्ले से किया जाता है। पुलिस की भनक पाते ही ये लोग कुटीर उद्योग बंद कर देते हैं एवं पुलिस के जाते ही अपने अवैध महुआ शराब निर्माण में पुनः जुट जाते है जिससे आस-पास के लोगों को आसानी से अवैध महुआ शराब लोगो को मुहैया हो रही है।