धरहरा(संवाददाता) :-गुरूवार को धरहरा बीडीओ डाँ प्रभात रंजन ने नव पदस्थापित बीडीओ मृत्युंजय कुमार को धरहरा बीडीओ का प्रभार सौपा । नव पदस्थापित बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने प्रभार ग्रहण करने के पश्चात प्रखंड के कर्मीयो से परिचय प्राप्त कर कार्यालय की वस्तु - स्थिति से अवगत हुए ।नव-पदस्थापित बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि सरकार के विकास योजनाओ को धरातल पर पहुँचाना ही हमारी पहली प्राथमिकता है जिसे कर्मीयो एवं जनप्रतिनिधियो के सहयोग से पुरा किया जाएगा । बीडीओ ने साफ शब्दो मे कहा कि पंचायत से चुने जनप्रतिनिधि ही सरकार के कार्यो मे सहयोग करे ।धरहरा मे विकास कार्यो को ससमय पुरा कराना ही हमारा लक्ष्य है जिसे हर हाल मे पुरा किया जाएगा । प्रखंड मे बिचौलीयो की कोई जगह नही है । प्रखंड के लाभुको को अगर कोई भी समस्या हो तो सीधा प्रखंड कार्यालय से संपर्क करे । सरकार के कल्याणकारी योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाया जाएगा ।