धरहरा(संवाददाता):-मंगलवार को धरहरा प्रखंड कार्यालय के सभागार मे प्रखंड विकास पदाधिकारी डाँ प्रभात रंजन का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह मे धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ,अंचल निरिक्षक सुनील कुमार ,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी इन्द्रदेव प्रसाद गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मुख्य रुप से मौजूद थे । विदाई सह सम्मान समारोह मे बीडीओ डाँ प्रभात रंजन ने अपने तीन वर्षो के कार्यकाल को रेखांकित करते हुए कहा कि धरहरा की यादे एक यादगार के रुप मे हमारे जेहन मे रहेगा । उन्होने प्रखंड के कर्मीयो का सहयोग की भूरि -भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि कर्मीयो के सहयोग से धरहरा के हर गली -मुहल्ले मे सरकार के विकास कार्यो को पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास किया । बीडीओ ने धरहरा के लोगो को हमेशा सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया । थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बीडीओ प्रभात रंजन के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि बीडीओ साहब ने सरकार के गाईड लाईन को बेखूबी धरातल पर उतारने के लिए हमेशा कृतसंकल्पित रहे । इनका सहयोग लाँ इन आँडर को लेकर हमेशा सकारात्मक रहा । विदाई सह सम्मान समारोह मे प्रखंड सह अंचल के कर्मी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।