बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर गांव से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है कि मुंगेर से मिर्जाचौकी तक फोरलेन सड़क निर्माण हेतु अर्जित जमीन के हितबद्ध रैयतों को मुआवजा भुगतान हेतु वांछित कागजात प्राप्त करने एवं रैयतों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रखंड के रतनपुर गांव में दुर्गास्थान के परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजीव कुमार ने किया। शिविर में सीओ बरियारपुर जयप्रकाश स्वर्णकार के साथ प्रमोद कुमार राजस्वकर्मी व संजय कुमार चौधरी जिला भूअर्जन पदाधिकारी के लिपिक उपस्थित थे।सीओ बरियारपुर जयप्रकाश स्वर्णकार ने बताया कि मुआवजा उपलब्ध कराने में रैयतों की समस्याओं को अविलंब दुरुस्त किया जाएगा। ताकि रैयतों को मुआवजा लेने में कोई परेशानी ना हो