धरहरा(संवाददाता) :-पुलिस अधीक्षक जे जे रेड्डी के निर्देश पर धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने दशरथपुर तीन बटिया चौक के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया ।वाहन चेकिंग अभियान के दौरान थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह थाना के अन्य पदाधिकारियों व पुलिस बलो के साथ खुद घंटो सड़कों पर खड़े होकर 26 वाहनों के कागजातों की जांच किया,जिसमे छह वाहनो के कागजातो के जाँच क्रम मे त्रूटि मिलने पर 55 सौ रुपया का जुर्माना कर चालान काटा गया । थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान लोगो को वाहन एक्ट की जानकारी देते हुए लोगो को सरकार के गाईड लाईन के अनुसार वाहन चलाने की भी हिदायत दिया गया ताकि वाहन चालक वाहन चलाने के क्रम मे एतिहात बरते ।