प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रांगण में मंगलवार को एक दिवसीय अनमोल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रविरंजन सिंहा के नेतृत्व में किया गया।जहां बताया गया कि अब गर्भवती महिलाओं की सेहत का राज अनमोल एप बताएगा। गर्भवती से जुड़ी सभी जांच रिपोर्ट अनमोल एप पर लोड की जाएगी, ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के सही आंकड़े प्राप्त हो सकें। मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के बावजूद ऑफलाइन मोड में भी अनमोल एप में डेटा लोड किया जा सकेगा । टीकाकरण सहित कई काम को एप से संचालित किया जाएगा। इसकी मॉनिटरिंग जिला सहित प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अधिकारी कर सकेंगे। एप पर गर्भवती महिला और नवजात शिशु की मॉनिटरिंग की जाएगी।अनमोल एप के सफल संचालन के लिए एएनएम् को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।