धरहरा (संवाददाता):-धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंगलवा पंचायत के कोठवा गांव में सोमवार को सत्यनारायण भगवान का प्रसाद खाने के बाद करीब सौ से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही एक घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा का प्रसाद खाने के बाद करीब आधे घंटे के बाद सभी को उल्टियां होनी शुरू हो गई। रात करीब 9 बजे चिकित्सकों की टीम पहुंचकर बीमार की इलाज मे जुट गई है। वहीं लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद लोग उपस्वास्थ्य केंद्र बंगलवा गए किन्तु वहां ताला लटका देख सभी वापस गांव लौट गए।उपस्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटका देख ग्रामीण काफी आक्रोशित हुए।