अमारि गांव क सतीश कुमार दास । आज जमालपुर रेलवे स्टेशन टिकट कंफर्म होने के लिए देखने के लिए टेंपो से गया हुआ था टेंपो से वापस आया द्सरथपुर हटिया पार करने के लिए। रेलवे स्टेशन पार् करना चाह रहा था इसी क्रम मेंअप् से आने वाली। विक्रमशिला एक्सप्रेस गाय सामने आ रही थी से बचाने के लिए दास बहुत प्रयास किया गाय कट गया । सतीश कुमार की भी मौत । जगह पर ही हो गया । हजारों लोगों की जान बचा कर सतीश दास एवं गाय बचाने के लिए सतीश दास जान की कुर्बानी कर दी.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।