कोरोना के बढ़ते मामले और लॉकडाउन की वजह से रद की गई ट्रेनों का परिचालन एक-एक कर बहाल किया जा रहा है। रेलवे ने बांका इंटरसिटी के परिचालन को हरी झंडी दे दी है। बांका इंटरसिटी स्पेशल के समय और ठहराव में बदलाव नहीं किया गया है। स्पेशल पुराने ठहराव और समय पर ही अगले आदेश तक चलेगी। 03242 राजेन्द्रनगर टर्मिनल -बांका इंटरसिटी स्पेशल 28 जून से चलेगी। यह ट्रेन राजेन्द्रनगर टर्मिनल से सोमवार, मंगलवार और बुधवार को चलेगी। वहीं 03241 बांका-राजेन्द्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी स्पेशल 29 जून से चलेगी। बांका से यह ट्रेन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को खुलेगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने दी है। यह ट्रेन अभी आरक्षित श्रेणी में ही चलेगी। मसलन इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए यात्रियों को आरक्षण कराना होगा।इस ट्रेन में आरक्षण शनिवार से शुरू हो जाएगा।
