धरहरा(संवाददाता):- मंगलवार को धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में एक पक्ष के लाला विंद एवं नरेश विंदू सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी का इलाज धरहरा सीएचसी में कराया जा रहा है। जख्मी लाला विंद ने थाना को आवेदन के माध्यम से बताया कि जमीनी विवाद में मेरे सगे भाई एवं पड़ोसी के बीच बहस चल रहा था। इसी बीच मैं उधर से गुजर रहा था तभी पड़ोसी कार्तिक विंद एवं उसके पुत्र संजीव विंद, राजीव विंद, राकेश विंद ने लोहे के रड से सिर पर वार कर दोनों भाइयों को लहूलुहान कर दिया। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही इसमें नामजद दो अभियुक्त कार्तिक विंद एवं संजीव विंद को गिरफ्तार कर लिया गया है।